Highlight : बिपरजॉय से बदला प्रदेश में मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ पड़ी बौछारें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिपरजॉय से बदला प्रदेश में मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ पड़ी बौछारें

Yogita Bisht
2 Min Read
rain
Transparent umbrella under heavy rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

बिपरजॉय का असर आज प्रदेश में भी देखने को मिला है। जिसके बाद पहाड़ों की रानी मसूरी से लेकर सरोवर नगरी नैनीताल तक तेज आंधी के साथ ही बारिश हुई। जिसके बाद गर्मी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है।

दोपहर बाद बदला मौसम

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन आज दोपहर बाद मौसम ने करवट ली है। जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है। सुबह से ही धूप-छांव का खेल जारी था। जिसके बाद दोपहर को तेज आंधी चलने के साथ ही बारिश की तेज बौछारें पड़ी।

पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज

दोपहर बाद मौसम के करवट लेने से पहाड़ से लेकर मैदानों तक बारिश और तेज आंधी चली। पहाड़ों की रानी मसूरी और राजधानी देहरादून में भी तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। जिस से तापमान में थोड़ी कमी हुई है। इसके साथ ही नैनीताल समेत प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हुई।

चारधाम यात्रा मार्ग के लिए जारी की गई चेतावनी

सोमवार को बिपरजॉय के असर को देखते हुए प्रदेश में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को खासी सावधानी बरतने को कहा गया है।

इसके साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। सीएम धामी ने भी तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान को देखने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।