उत्तराखंड में आज लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ी। किसानों को तो नुकसान हुआ ही साथ ही तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी।
जी हां ये नुकसान ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में हुआ। उधमसिंह नगर में दीवार गिरने से मां की मौत गई और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि जिले में ही दो अन्य हादसों में पेड़ गिरने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। हल्द्वानी के कठघरिया में 70 साल पुराना पेड़ उखड़ गया। कई स्थानों भी पेड़ गिरने और बिजली तार टूटने के कारण लाइट गुल हो गई है। देहरादून में बारिश के बाद मौसम साफ हुआ। हालांकि अभी पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब है। हल्द्वानी समेत कई जिलों में सुबह और दिन के समय अंधेरा छा गया।