Champawat : लोहाघाट में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज, वनाग्नि से मिली राहत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लोहाघाट में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज, वनाग्नि से मिली राहत

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
lohaghat weather

चंपावत ज़िले के लोहाघाट क्षेत्र में रविवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां आम जनजीवन को धीमा कर दिया, वहीं दूसरी ओर इससे कई परेशानियों से राहत की भी उम्मीद जगी है.

लोहाघाट में मूसलाधार बारिश से बदला मौसम का मिजाज

रविवार सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि इस बारिश ने जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया है, जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है. बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हर साल गर्मियों के दौरान वनाग्नि की घटनाएं चिंता का विषय बनी रहती हैं, ऐसे में यह बारिश वरदान साबित हो सकती है. खेती-किसानी के लिहाज़ से भी यह बारिश बेहद लाभकारी मानी जा रही है.

सात जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 11 मई को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 12 मई को भी प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा. हालांकि बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।