नैनीताल पुलिस ने एक व्यक्ति को फर्जी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने काठगोदाम में एक घर में घुसकर लोगों को धमकाया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस की वर्दी पहन इलाके में दिखाता था धौंस
जानकारी के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने 5 जनवरी को पुलिस में शिकायत की थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि अपने भाई के कहने पर उन्होंने अपना कमरा उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति को किराए पर दिया था. आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का पुलिसकर्मी बताता था. आरोपी पिछले 1 साल से रात के समय कमरे में आता जाता था. पांच जनवरी की रात भी आरोपी उनके घर में घुस गया और गाली गलौज करने लगा.
शादीशुदा महिला के साथ थे अवैध संबंध
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो वो खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताने लगा. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला. आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जोड़ी वर्दी आई कार्ड और बैच बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि फर्जी पुलिसवाले की काठगोदाम स्थित एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. जिससे मिलने के लिए शख्स ने कमरा किराए पर लिया था.