Highlight : छोटे कपड़े पहनकर अब नहीं जा पाएंगे दक्ष मंदिर, अखाड़ा परिषद ने वीडियो जारी कर की अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छोटे कपड़े पहनकर अब नहीं जा पाएंगे दक्ष मंदिर, अखाड़ा परिषद ने वीडियो जारी कर की अपील

Yogita Bisht
2 Min Read
Akhara Parishad

छोटे कपड़े पहनकर दक्ष प्रजापति मंदिर में जाने पर दर्शन नहीं मिलेंगे। यहां अब छोटे कपड़े पहनकर आने वाली महिलाओं और युवतियों को दर्शनों से रोका जा सकता है।

छोटे कपड़े पहनने पर नहीं मिलेंगे दक्ष मंदिर में दर्शन

हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वाली महिलाओं और युवतियों को बिना दर्शनों के ही लौटना पड़ सकता है। अब हरिद्वार के दक्ष प्रजापति मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

इस संबंद में अखाड़ा परिषद ने एक वीडियो जारी करते हुए अपील की है कि मंदिर में 80 फीसदी शरीर ढके कपड़े पहनकर ही महिलाएं और युवतियां दर्शन के लिए आएं।

मंदिर में आने के लिए ठीक होना चाहिए पहनावा

वीडियो जारी कर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि समाज में आजकल जो प्रचलन चल रहा है उस पर सचेत रहने की जरूरत है। जो माताएं, बहनें और कन्याएं मंदिर आती हैं उनके वस्त्रों का पहनावा ठीक होना चाहिए।

इसके साथ ही मंदिर में कई बार छोटे कपड़े पहनकर आने वाली महिलाओं और कन्याओं को देखकर लोग असहज महसूस करते हैं। जिससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता है।

युवास्था में बुराई के तरफ आकर्षित होते हैं बच्चे

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि युवा अवस्था के बच्चे हर तरह की बुराई के तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं। इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परिवार के लोग बच्चों को समझांए कि कैसे रहना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पहले भी कई बार शरीर ढककर, पूरे कपड़े पहनकर मंदिर आने की अपील कर चुके हैं। लेकिन एक बार फिर अब कांवड़ मेले को देखते हुए फिर से अपील की जा रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।