Sports : WC Points Table: अफगानिस्तान की जीत से अंक तालिका में भारी बदलाव, मुश्किल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WC Points Table: अफगानिस्तान की जीत से अंक तालिका में भारी बदलाव, मुश्किल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया!

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
WC Points Table world cup 2023

WC Points Table: World Cup 2023 का क्रेज क्रिकेट प्रेमियों के बीच बढ़ रहा है। रविवार को हुए विश्व कप के 13 वें मैच में अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मात दे दी। 69 रन से अफनिस्तान की टीम ने मुकाबला जीत लिया।

2015 के बाद से हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने विश्व कप में पहली जीय दर्ज की। इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड की सेमीफइनल की जर्नी थोड़ी कठिन जरूर हो गई है। हालांकि अभी भी टीम को छह मैच और खेलने है। ऐसे में सेमीफइनल के लिए अब टीम को सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सेमीफइनल की जर्नी मुश्किल

वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसमें एक टीम लीग राउंड में बची नौ टीमों के साथ मुकाबला करेगी। जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप फोर टीमें सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

इसी फॉर्मेट में पिछला वर्ल्ड कप भी खेला गया था। २०१९ में भारत सात मैच में जीत हासिल कर टॉप पर था। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पर खतरा मडरा रहा है। ऐसे में एक या दो और हार दोनों की सेमीफइनल की जर्नी को मुश्किल कर सकता है।

अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच में हुआ क्या ?

टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गेंडाजी चुनी। बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रन ही बना पाई।

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए। तो वहीं मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए । इस मैच को अफगानिस्तान ने ६९ रनों से जीत लिया।

अंक तालिका में टॉप पर है टीम इंडिया(WC Points Table)

रोहित शर्मा की टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। तीन में तीन मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर भारत टॉप पर है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी शानदार फॉर्म में चल रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है।

WC POINTS TABLE
Share This Article