Uttarakhand : श्रीनगर डैम से छोड़ा पानी, शासन ने दिए इन चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

श्रीनगर डैम से छोड़ा पानी, शासन ने दिए इन चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
NADI KA PANI BADA

प्रदेश भर में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अलग अलग जनपदों से भूस्खलन और जलभराव की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा गया है। जिसके बाद शासन ने चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश हैं।

चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश

बता दें जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत श्रीनगर डैम से 2000 से 3000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है। इसे देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने चेतावनी जारी की है। अलर्ट जारी करते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र की ओर से पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ट्रोल फ्री नंबर किए जारी

शासन की ओर से किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना के लिए 0135-2710335, 2664314, 2664315, 0135-2710334, 2664317, 1070, 9058441404 एवं 8218867005 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।