National : पीने के पानी से धोई कार तो लगेगा भारी जुर्माना, इस राज्य में सूख गए बोरवेल, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीने के पानी से धोई कार तो लगेगा भारी जुर्माना, इस राज्य में सूख गए बोरवेल, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
water crisis in bengaluru
water crisis in bengaluru

गर्मियां आने से पहले ही कर्नाटक के बेंगलुरु में पानी का संकट गहराने लगा है। इस बीच कर्नाटक जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। बेंगलुरु के गंभीर जल संकट से निपटने के लिए कर्नाटक जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने कार धोने, बागवानी, निर्माण, पानी के फव्वारे और सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए पीने के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी है। बोर्ड के अनुसार आदेश का उल्लंघन करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

बेंगलुरु में हजारों बोरवेल सूखे

बता दें कि बेंगलुरु में हजारों बोरवेल सुख गए हैं। पानी का संकट पैदा हो गया है। पिछले 2-3 हफ्तों में बेंगलुरु के कुछ इलाकों में जल संकट गहराने के कारण निजी टैंकर के पानी की कीमतें तीन गुना हो गई हैं। बेंगलुरु शहरी जिला प्रशासन ने गुरुवार को क्षमता और जहां से आपूर्ति की जाती है, उसकी दूरी के आधार पर प्रत्येक लोड की कीमत तय कर दी है।

सीएम ने की हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार ने नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की है। राज्य में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय विधायकों की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्य के 236 में से 223 तालुकों में इसका गठन किया गया है। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार जल संकट से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस बीच पानी के टैंकरों की लागत लगातार बढ़ रही है। ये 1,000 से बढ़कर 1,500 हो गई है और 2,000 तक पहुंच गई है। इस साल सबसे ज्यादा भीषण गर्मी की आशंका के साथ सरकार का अनुमान है कि कर्नाटक के 7,082 गांवों के साथ-साथ बेंगलुरु शहरी जिले के 1,193 वार्डों में आने वाले महीनों में पेयजल संकट का खतरा होगा।

Share This Article