देहरादून : कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में सवा लाख से अधिक लोग हैं और 5500 से अधिक की मौत हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ती जा रही है. वहीं बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में एक आईएफएस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है जो कि विदेश की यात्रा करते लौटा था उसके साथ इस दौरान 61 अधिकारी भी थे जो कि विभिन्न देशों में ट्रेनिंग करने गए थे।
वहीं अब कोरोना का खौफ इस कदर फैल गया है कि हर किसी से मूंह से कोरोना की ही बात सुनाई दे रही है। सोशलम मीडिया पर भी सिर्फ कोरोना ही कोरोना है और तो और अब तो कोरोना पर गाने भी आने लगे हैं।
जी हां ऐसा ही कोरोना पर गाना आया है उत्तराखंड में। प्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने कोरोना पर गढ़वाली गाना गाया है जो की खूब वायरल हो रहा है। आप भी सुनिए पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की आवाज में कोरोना पर ये गढ़वाली गीत..