Highlight : देखें VIDEO : पौड़ी जिले को कोरोना से कैसे बचा रहे हैं वन मंत्री - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देखें VIDEO : पौड़ी जिले को कोरोना से कैसे बचा रहे हैं वन मंत्री

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

पौड़ीः वन मंत्री हरक सिंह रावत को पौड़ी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। उनको कोरोना को लेकर जिले में जरूरी सविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने पौड़ी और कोटद्वार में कुछ बैठकें भी की, लेकिन उसके बाद वन मंत्री सीधे अपने पैत्रिक गांव गहड़ पहुंच गए। हरक सिंह रावत गांव में खेतों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी मानें तो लोगों को घरों में रहने के बजाय खेतों में पसीना बहाना चाहिए।

हालांकि उनकी खुद की विधानसभा में कोटद्वार में लोग उन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं कि हरक सिंह रावत कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इधर, हरक सिंह का कहना है कि कामों में व्यस्त रहना चाहिए। प्रोटीन युक्त भोजन करना चाहिए। उन्होंने अपने खेतों से लोगों को सतर्क रहें, सावधान रहें और सुरक्षित रहें का संदेश भी दिया।

Share This Article