टिहरी : कोरोना वायरस जैसी महामारी में तो अब हाथी भी पहाड़ चढ़ने की मशक्कत करने लगे है। महामारी के दौरान देखा गया कि उत्तराखंड प्रवासियों ने पहाड़ों की ओर रुख किया क्यों उन्हें शहर से ज्यादा सुरक्षित पहाड़ लगे। वहीं एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमे अब हाथी भी पहाड़ की ओर औऱ पहाड़ चढ़ते दिखा।
लॉक डाउन के चलते क्षेत्र में लोगों की चहल कदमी काफी कम है। लोग सिर्फ जरुरी काम के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में अब जंगली जानवर भी गांव की ओर रुख करने लगे हैं। जी हां एक वीडियो में एक हाथी मस्ती में टहलते- टहलते ग्राम पंचायत रौंदेली के क्षेत्र में जा पहुंचा। यह ग्राम पंचायत नरेंद्र नगर विधानसभा के सुदूर क्षेत्र में है।
जानकारी मिली है कि हाथी शिवपुरी की हेंवल गाड से होते हुए गूल की पगडण्डी पर आगे बढ़ते हुए हाथी व्यासी-भगोडी़ पहुंच गया और वहां से गांव की ओर चढाई चढनी शूरू कर दी। हाथी के क्षेत्र में होने से ग्रामीणों में दहशत है. महिलाएं अक्सर मवेशियों के लिए चारा लेने पति के साथ जाती हैं, हाथी के जंगल में होने से महिलाओं में भय व्याप्त है। वन विभाग की टीम हाथी को बाहर खदेड़ने के लिए 2 दिनों से मशक्कत कर रही है लेकिन अभी तक टीम को इसमें कामयाबी नहीं मिली है।