टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के बाद अब उत्तरकाशी के मांडिया गांव में भी ततैयों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसमें चार साल के मासूम की मौत हो गई. जबकि उसकी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
स्कूल से लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों के झुंड ने किया हमला
घटना शनिवार की है. बता दें उत्तरकाशी के मांडिया गांव निवासी राजकुमार की 12 साल की बेटी अपने चार साल के भाई रिहान के साथ स्कूल से लौट रही थी. इस दौरान ततैयों के झुंड ने दोनों पर हमला कर दिया. बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.
ततैयों के हमले में चार साल की मासूम की मौत
बच्चों के परिजनों ने आनन-फानन में अपने दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया. बता दें स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था. जिसे किसी ने छेड़ दिया था. जिस वजह से ततैयों ने आक्रोशित होकर बच्चों पर हमला कर दिया. घटना के बाद से मासूम के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
छत्ते को किया नष्ट
ततैया के काटने से गांव में डर का माहौल बना हुआ था. सूचना मिलने पर फायर यूनिट नौगांव पुरोला औऱ बड़कोट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची. जहां ततैया का बहुत बड़ा छत्ता एक पेड़ पर बना था. फायर टीम और फॉरेस्ट टीम द्वारा ततैया के छत्ते को नष्ट किया. इसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली