तीन जिलों के लिए Heavy Rain Warning, डीएम ने किया अवकाश घोषित

इन तीन जिलों के लिए Heavy Rain Warning, डीएम ने किया तीनों जनपदों में अवकाश घोषित

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
MANSOON

आज कुमाऊं मंडल के तीन जिलों में Heavy Rain Warning हैं। जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद कुमाऊं मंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने जनपद के सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।

इन जनपदों के लिए जारी किया Rain Warning अलर्ट

Rain Warning मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

तीनों जनपदों के लिए किया अवकाश घोषित

मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के बाद कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में सभी आंगनबाड़ी केंद्र समेत बाहरवीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर आदेश जारी कर दिए हैं। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।