Dehradun : आंदोलनकारियों की चेतावनी, बोले- सीएम को नहीं आने देंगे शहीद स्मारक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आंदोलनकारियों की चेतावनी, बोले- सीएम को नहीं आने देंगे शहीद स्मारक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून :  उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए नरेश बंसल को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है।जिसके बाद नरेश बंसल मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शहीद स्मारक पंहुचे, जंहा शहीदों को नमन किया। इस दौरान उन्हें आंदोलनकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात करनी चाहिए लेकिन सीएम उनसे नहीं मिले। इस दौरान आंदोलनकारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान आक्रोशित आंदोलनकारिययों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शहीद स्मारक को तोडने जा रही है जो कि आंदलनकारी होने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 9 नवम्बर को शहीद स्मारक पर आंदोलनकारी ताला लगाएंगे और मुख्यमंत्री को शहीद स्मारक पर नहीं आने देंगे। वहीं देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव  ने साफ करते हुए कहा कि शहीद स्मारक को नहीं तोडा जा रहा है। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत ऋषिकेश में शहीद स्मारक को तोडे जाने के मामले के बाद आंदोलनकारी उग्र है।

Share This Article