National : बेटी चाहिए थी लेकिन बेटा हो गया, नशे में निराश पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटी चाहिए थी लेकिन बेटा हो गया, नशे में निराश पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट

Renu Upreti
1 Min Read
Wanted a daughter but got a son, drunk and frustrated father killed 12-day-old innocent child

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी न होने से निराश पिता ने नशे की हालत में अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। यह घटना रविवार शाम को कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के बज्जरवाड गांव में हुई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी के पहले से ही दो बेटे हैं और उसे उम्मीद थी कि इस बार उसे बेटी होगी।

नशे में पत्नी को मारा फिर बच्चे का घोंटा गला

कोतवाली थाना पुलिस प्रभारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि आरोपी अनिल उइके ने नशे में पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और फिर उसके 12 दिन के बेटे को उससे छीन लिया। उन्होनें कहा, महिला पिटाई के डर से मौके से भाग गई और जब वह बाद में घर लौटी, तो उसने बच्चे को अपनी झोपड़ी में मृत पाया।

बच्चे की गर्दन में मिले घोंटने के निशान

जानकारी के अनुसार बच्चे की गर्दन में गला घोंटने के निशान मिले हैं। उन्होनें कहा, नशेड़ी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने कहा कि उसके पहले से ही दो बेटे हैं और उसे उम्मीद थी कि इस बार उसे एक बेटी होगी।  

TAGGED:
Share This Article