Uttarakhand : Uttarkashi में गिरी दीवार, चार सदस्यों की मौत, दस महीने की बच्ची और तीन साल का मासूम शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarkashi में गिरी दीवार, चार सदस्यों की मौत, दस महीने की बच्ची और तीन साल का मासूम शामिल

Uma Kothari
2 Min Read
Uttarakhand news wall-collapse-in-uttarkashi-four-members-of-a-family-died

Wall Collapsed in Uttarkashi: उत्तराखंड में आज यानी 20 जून को भीषण हादसा हो गया है। उत्तरकाशी में घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में दस महीने की बच्ची और तीन साल का मासूम भी शामिल है।

Uttarakhand news
उत्तरकाशी में घर की दीवार गिरने से चार की मौत

उत्तरकाशी में दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

दरअसल ये मामला राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती का है। जहां पर देर रात एक घर की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में घर में सो रहे गुलाम हुसैन के परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। जिसमें उनकी दस महिने की बच्ची और एक तीन साल के बच्चे की भी मृत्यू हो गई। सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

दस माह की बेटी और तीन साल का बेटा शामिल

SDRF टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि ये दुर्घटना रात में हुई थी। जिसमें मकान की एक दीवार गिरने से घर में मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की गई। स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की आवश्यक कार्यवाही में सहयोग किया गया।

सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “उत्तरकाशी के ओडाटा गांव में दीवार गिरने से चार लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Uttarakhand news

मरने वालों की पहचान

26 साल के गुलाम हुसैन (पुत्र अली अहमद)
23 साल की श्रीमती रुकमा खातून (पत्नी गुलाम हुसैन)
तीन साल का आबिद (पुत्र गुलाम हुसैन)
10 माह की सलमा (पुत्री गुलाम हुसैन)

Share This Article