Udham Singh Nagar : जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम, व्यापारियों ने किया कोतवाल का घेराव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम, व्यापारियों ने किया कोतवाल का घेराव

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read

उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन) :किच्छा आवास विकास कॉलोनी में गुलाटी चिकन कॉर्नर के पास एक युवक पर तीन लोगों द्वारा जानलेवा हमला करने वाले धारा 307 के मुकदमें का पंजीकृत आरोपी को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेने में नाकाम रही है। पुलिस पर दूसरे पक्ष के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए नगर के दर्जनों व्यापारियों एवं आम जनता ने कोतवाल उमेश मलिक का घेराव किया तथा जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग। उन्होने पुलिस को जल्द गिरफ्तारी न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

विदित रहे बीती 30 मई को रविंद्र बजाज निवासी वार्ड नंबर 7 में कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र पंकज बजाज और उसका दोस्त शिवम कार संख्या यूके 06 ए आर 6521 से गुलाटी चिकन कॉर्नर के पास खड़े थे। इसी दौरान विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सिमरन सिंह निवासी नौडांडी एवं उसके दो अन्य साथी पूरन बाजवा और आशु वहां पहुंच गए। जिन्होंने पंकज बजाज पर लोहे की रॉड, तलवार व पिस्तौल से हमला कर दिया। इस दौरान कार को बाहर से हथियारों से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। शिवम और पंकज बजाज के गाड़ी में बैठ कर जान बचाते हुये भागने की कोशिश की गई । परंतु उक्त सिमरन और उसके साथियों ने हल्द्वानी रोड पर किच्छा रेलवे स्टेशन के समीप संदीप पर तलवार से हमला कर दिया और फायरिंग भी की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस दौरान पंकज बजाज को गंभीर घायल अवस्था में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी सिमरन एवं उसके साथी पूरन बाजवा और आशु पर पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज तो कर लिया है। परंतु पुलिस की हीला हवाली के चलते तीनों आरोपी फरार हो चुके हैं। जिनको पुलिस पकड़ने में नाकामयाब रही है । इससे नगर के तमाम व्यापारियों उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों में भारी रोष है। जिसके चलते आज 1 जून को नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने अपने दर्जनों साथियों के साथ कोतवाल उमेश मलिक का घेराव किया तथा जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। यदि पुलिस ने जल्द ही उक्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो नगर की आम जनता, व्यापारी तथा उद्योगपति पुलिस के प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।इस दौरान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, अरुण तनेजा, ओम अग्रवाल, विक्की कामरा, लियाकत अली, दुर्गेश गुप्ता, राजकुमार ठुकराल, विजय यादव आदि।

Share This Article