Dehradun : देहरादून में सामने आया मतदान का ये ट्रेंड, क्या होगा परिणाम? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में सामने आया मतदान का ये ट्रेंड, क्या होगा परिणाम?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को हुए मतदान के दो दिन बाद अब ज़िलेवार मतदान फीसदी को लेकर तस्वीर साफ होने लगी है। पोलिंग पार्टियो की रवानगी के साथ रिटर्निंग अफसरों ने आंकड़े जारी कर दिए हैं।

सोमवार शाम 7 बजे तक जहां देहरादून ज़िले में मतदान का ग्राफ 62.24 प्रतिशत बताया गया तो वहीं आकंड़े जारी होने के बाद इसमें हल्की बढ़त देखने को मिली है।

मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देहरादून ज़िले की 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का ग्राफ 63.19 प्रतिशत होने के साथ हल्की बढ़त देखी गई है।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव से अगर इस आंकड़े की तुलना की जाए तो मतदान में 0.34 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

ज़िले की 10 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के ग्राफ में भले ही मामूली अंतर पाया गया हो लेकिन कुछ सीटों पर बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। विकासनगर सीट पर मतदान में बड़ा उछाल देखने को मिला है। यहां वोटिंग परसेंट का ग्राफ करीब 5 फीसदी बढ़ा है।

वहीं चकराता सीट पर मतदान में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले विधानसभा चुनाव में सहसपुर सीट पर सर्वाधिक वोटिंग रिकॉर्ड किया गया था। वहीं इस बार यहां वोटिंग में करीब 1 फीसद की गिरावट पार्ई गई। कुछ ऐसी ही तस्वीर मसूरी विधानसभा सीट पर भी देखने को मिली।

चकराता सीट पर 2022 में 67.65 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं साल 2017 में 71.99 प्रतिशत यहां वोटिंग हुई।

विकासनगर सीट की बात करें तो 2022 में 75.18 प्रतिशत वोटिंग हुई तो साल 2017 में इस सीट पर 70.56 मतदान प्रतिशत रहा।

वहीं सहसपुर विधानसभा सीट पर 2022 में 72.53 फीसद वोटिंग हुई, तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा 73.15 प्रतिशत रहा।

धर्मपुर विधानसभा सीट पर इस साल के चुनाव में 56.63 प्रतिशत मतदान हुआ, तो साल 2017 के चुनाव में ये आंकड़ा 57.28 फीसदी रहा।

रायपुर विधानसभा सीट में 2022 की बिसात में इस बार यहां हल्की बढ़ोत्तरी के 60.74 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.51 प्रतिशत वोट डाले गए।

राजपुर रोड सीट पर इस साल 57.10 प्रतिशत वोटिंग हुई तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा 57.85 प्रतिशत रहा।

देहरादून कैन्ट विस. सीट पर इस साल 56.37 प्रतिशत तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 56.97 फीसदी मतदान का आंकड़ा रहा।

मसूरी सीट के आंकड़े देखे तो 2022 की बिसात में 59.57 फीसद मतदान हुआ तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में ये आंकड़ा 58.53 फीसदी रहा।

डोईवाला विधानसभा में इस साल 67.49 फीसद मतदान रहा तो 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 67.93 प्रतिशत वोट डाले गए

और ऋषिकेश विधानसभा सीट पर इस साल 62.21 प्रतिशत तो साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 64.83 फीसद मतदान हुआ।

Share This Article