Big News : Kedarnath By Election Live : केदारनाथ में संपन्न हुआ मतदान, 58.90% रहा कुल मत प्रतिशत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार
Live Updates

Kedarnath By Election Live : केदारनाथ में संपन्न हुआ मतदान, 58.90% रहा कुल मत प्रतिशत

Yogita Bisht
7 Min Read
केदारनाथ उपचुनाव KEDARNATH BYELECTION
12Posts
Auto Updates

केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। शाम पांच बजे तक केदारनाथ में 56.78% मतदान हुआ है। छह बजे मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ केदारनाथ उपचुनाव के लिए 58.90 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में दो स्थानों बांझगडू तोक और ध्रुवनगर में 350 वोटरों ने चुनाव बहिष्कार किया।

9 months agoNovember 20, 2024 7:01 PM

केदारनाथ में संपन्न हुआ मतदान

केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 90,875 मतदाताओं में से 53,526 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि 37,349 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल नहीं किया। बता दें कि केदारनाथ में कुल मतदान प्रतिशत 58.90 प्रतिशत रहा।

9 months agoNovember 20, 2024 6:52 PM

केदारनाथ में दो जगह वोटरों ने किया चुनाव बहिष्कार

केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बता दें कि केदारनाथ के बांझगडू तोक और ध्रुवनगर में वोटरों ने चुनाव बहिष्कार किया। बांझगडू तोक और ध्रुवनगर में 85 परिवारों ने मतदान का बहिष्कार किया। सड़क निर्माण ना होने के कारण 350 वोटरों ने वोट नहीं दिया।

9 months agoNovember 20, 2024 5:59 PM

पांच बजे तक केदारनाथ में हुआ 56.78% मतदान

केदारनाथ में पांच बजे तक 56.78% मतदान हुआ है। बता दें कि छह बजे तक केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। कई बूथों पर अभी भी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इसके बाद छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी और 23 को ही नतीजे सामने आएंगे।

9 months agoNovember 20, 2024 3:57 PM

तीन बजे तक केदारनाथ में हुआ 47.00 % मतदान

केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। तीन बजे तक के मतदान के आकड़ें सामने आ गए हैं। तीन बजे तक केदारनाथ में 47.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोग लगातार वोट देने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। बता दें कि ‘बुलावा टोली’ दिव्यांग, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है।

9 months agoNovember 20, 2024 3:29 PM

केदारनाथ विधानसभा सीट का इतिहास

उत्तराखंड गठन के बाद हुए सबसे पहले विधानसभा चुनाव में साल 2002 में इस सीट से भाजपा की आशा नौटियाल ने जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस की शैलारानी रावत को हराया था। इसी के साथ आशा नौटियाल इस सीट पर विधायक बनने वाली पहली महिला बन गई। साल 2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा की आशा नौटियाल और कांग्रेस के कुंवर सिंह नेगी आमने-सामने थे। इस चुनाव में भी भाजपा की जीत हुई है और आशा नौटियला विधायक बनी।

साल 2012 में इस सीट का सीमांकन फिर से किया गया। इस बार चुनाव में बीजेपी का विजय रथ रूक गया। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से शैलारानी रावत और बीजेपी से आशा नौटियाल एक बार फिर से मैदान में उतरे। जिसमें कांग्रेस से शैलारानी रावत ने जीत दर्ज की। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में जब पूरे देश में मोदी लहर थी तब भी कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। साल 2022 में बीजेपी की शैलारानी रावत ने जीत हासिल की।

9 months agoNovember 20, 2024 2:24 PM

सीएम धामी ने की केदारनाथ की जनता से मतदान की अपील

केदारनाथ में उपचुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है। इसी बीच सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा की जनता से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए आएं। केदारनाथ उपचुनाव से 1982 में गढ़वाल संसदीय सीट पर उपचुनाव सभी को याद गया है। जैसे 1982 के उपचुनाव में पूरे देश की नजरें गढ़वाल पर थी वैसे ही आज पूरे देश की नजरें केदारनाथ पर हैं।

9 months agoNovember 20, 2024 1:41 PM

केदारनाथ में एक बजे तक हुआ 34.40 % मतदान

केदारनाथ में मतदान जारी है और दोपहर एक बजे तक केदारनाथ में 34.40 % मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। जो युवाओं के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। युवाओं के साथ अन्य लोग भी वोट देने के बाद जमकर सेल्फी ले रहे हैं।

kedarnath by election
9 months agoNovember 20, 2024 1:06 PM

बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचा रहे छात्र 

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। बुजुर्ग वोटर भी वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। स्कूली छात्र-छात्राएं बुजुर्गों को पोलिंग बूथों तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि केदारनाथ में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था जो कि शाम छह बजे तक चलेगा।

kedarnath by election
9 months agoNovember 20, 2024 12:04 PM

केदारनाथ उपचुनाव में 11 बजे तक 17.69 % हुआ मतदान

केदारनाथ उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 17.69 फीसदी मतदान हुआ है। जैसे सुबह कम मतदाता मतदान सेंटर्स पर देखने को मिल रहे थे तो वहीं अब ज्यादा संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। केदारनाथ में आज मौसम साफ होने और धूप खिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मतदान प्रतिशत ठीक रहेगा।

9 months agoNovember 20, 2024 11:38 AM

केदारनाथ में नौ बजे तक 4.30 % मतदान

केदारनाथ में सुबह आठ बजे से मतदान हुआ है। लेकिन सुबह कम मतदाता ही वोट देने के लिए पहुंचे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के मुताबिक सुबह नौ बजे तक 4.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने सारी गांव में मतदान किया।

kedarnath by election
मतदान के लिए पहुंचे रहे लोग
9 months agoNovember 20, 2024 11:30 AM

केदारनाथ उपचुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में

केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने भी पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है। जबकि उक्रांद से डॉ आशुतोष को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही तीन निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया भी मैदान में हैं।

9 months agoNovember 20, 2024 11:19 AM

केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी

केदारनाथ उपचुनाव के चलते केदारघाटी के ठंडे मौसम में भी पारा हाई हो गया है। 17 दिनों तक चले प्रचार के बाद आज केदारनाथ में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के पहले घंटे में 5.33 प्रतिशत ही मतदान हुआ। सुबह-सुबह कम मतदाता ही वोट देने के लिए घरों से बाहर निकले।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।