Highlight : चाइनीज कंपनी VIVO की छुट्टी, सबको पछाड़कर DREAM-11 बना IPL का टाइटल स्पॉन्सर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चाइनीज कंपनी VIVO की छुट्टी, सबको पछाड़कर DREAM-11 बना IPL का टाइटल स्पॉन्सर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BYJUJ

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर के नाम की घोषणा कर दी। फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 बना आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर, 250 करोड़ में हुई डील। वीवो के हटने के बाद बीसीसीआई को नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश थी। इसमें कई बड़ी कंपनियां दौड़ में थीं। वीवो ने 2018 में 5 साल के लिए डील साइन की थी। हर साल वह बोर्ड को 440 करोड़ रुपये का भुगतान कर रही थी। लेकिन, इस बार देश में चीन के खिलाफ बने माहौल के चलते चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने हटने का फैसला किया।

इस दौड़ में बायजूज, रिलायंस जियो, टाटा संस और अनअकैडमी जैसी कंपनियां शामिल थी। लेकिन ड्रीम 11 ने सभी को पछाड़ते हुए टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की। खबरों के अनुसार इस बिड में सबसे आगे ड्रीम इलेवन रही, जिसने करीब 250 करोड़ रुपये की बोली लगाई। वहीं, अनअकैडमी ने 210 करोड़ और टाटा ने 180 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। एजुकेशन ऐप कंपनी बायजूज ने 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

Share This Article