Highlight : विस अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात, की पुल टूटने की विजिलेंस जांच की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विस अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात, की पुल टूटने की विजिलेंस जांच की मांग

Yogita Bisht
3 Min Read
ritu khanduri and cm dhami

शनिवार को विधान सभा अध्यक्ष ने सीएम धामी से मुलाकात की। विस अध्यक्ष ने सीएम से पुल टूटने की विजिलेंस जांच की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम से वैकल्पिक मार्ग व नया पुल बनाने की मांग की है।

विस अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात

मालन नदी पर बने पुल के टूटने के बाद विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने सीएम धामी से मुलाकात की है। उन्होंने पुल टूटने की विजिलेंस जांच की मांग की है। उन्होंने सीएम को बताया कि उन्होंने पहले भी अधिकारियों को इस पुल के बारे में निर्देश दिए थे। जिस पर कोई काम नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि मात्र 13 सालों में ही ये पुल धवस्त हो गया। जिसमें एक को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि दो लोग लापता हैं। जो कि बेहद ही दुखद है। उन्होंने कहा है कि 38 वर्षीय हल्दुखाला कोटद्वार निवासी प्रसन्न मोहन डबराल को वो न्याय दिलाएंगी।

वैकल्पिक मार्ग का जल्द होगा निर्माण

विधान सभा अध्यक्ष ने बताया है कि उन्होंने सीएम धामी से वैकल्पिक मार्ग के लिए बात की है। जिस पर सीएम धामी ने उन्हें आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मालन नदी के पुल के टूटने से कोटद्वार और भाबर संपर्क टूट गया है। यहां पर व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुराने पुलों को ध्वस्त करने की मांग

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोटद्वार में ऐसे पुल और झूला पुल जो कि पुराने हो गए हैं। जिन पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है या तो किसी भी वक्त बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं उन्हें ध्वस्त कराने की मांग की है। ताकि आने वाले समय में फिर से ऐसा कोई हादसा ना हो।

दोषियों पर होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पुल टूटने पर विजिलेंस जांच की मांग की है। जिस पर सीएम धामी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।