Big News : Virat Kohli ने टेस्‍ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्‍टाग्राम पर भावुक पोस्‍ट शेयर कर दी संन्यास की जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Virat Kohli ने टेस्‍ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्‍टाग्राम पर भावुक पोस्‍ट शेयर कर दी संन्यास की जानकारी

Uma Kothari
2 Min Read
virat-kohli-retirement-test-cricket

Virat Kohli Retirement Test Cricket: भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। सोमवार को कोहली ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैडल्स पर टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का ऐलान किया। बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान कोहली ने टोटल 9230 रन बनाए। बता दें कि साल 2011 में कोहली ने टेस्ट में डेब्यू किया था।

टेस्‍ट क्रिकेट से लिया संन्यास Virat Kohli Retirement Test Cricket

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली। मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।

सफ़ेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”

Share This Article