भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। कोहली को आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए चुना गया है। न्यूयॉर्क में विराट को कैप दी गई। बता दें की इस बार का T20 वर्ल्ड कप(T20 World cup) अमेरिका और वेस्ट इंडिज होस्ट कर रही हैं। ऐसे में विश्व कप के लिए कोहली अमेरिका में मौजूद है।
Virat Kohli को मिला CC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023
सोशल मीडिया पर पर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी की ICC द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में विराट के अचीवमेंट्स दिखाए गए है। साथ ही उन्हें साल 2023 के लिए उनके वनडे में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्हें ईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का अवार्ड मिला।
Virat Kohli का वनडे में शानदार प्रदर्शन
बता दें की बीते साल कोहली जबरदस्त फॉर्म में नज़र आए। उन्होंने 27 वनडे मैचों में 99.13 स्ट्राइक रेट से 1377 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 72.47 की थी। कोहली ने छह शतक और आठ अर्धशतक जड़ें। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 166 रनों का था। कोहली एशिया कप और वनडे विश्व कप में भी जबरदस्त फॉर्म में दिखे। बीते साल वनडे विश्व कप में कोहली ने तीन शतक और छह अर्धशतक की बदौलत 765 रन बनाए। जिसके कारण वो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।