Sports : Virat Kohli: सूजी हुई आंख, चेहरे पर चोट के निशान, विराट कोहली की फोटो देख चिंतित है फैंस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Virat Kohli: सूजी हुई आंख, चेहरे पर चोट के निशान, विराट कोहली की फोटो देख चिंतित है फैंस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
virat kohli latest photo

Virat Kohli Viral Photo: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो देख फैंस विराट के लिए काफी चिंतित है। इंटरनेट पर विराट की ये हालत चर्चा का विषय बन गई है।

विराट ने शेयर की तस्वीर

सोमवार को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पर एक एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में कोहली के चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है। साथ ही उनकी नाक में बैंड-एड लगा हुआ है। तस्वीर में चोट के बावजूद विराट के चेहरे पर मुस्कान है। विराट ने फोटो पोस्ट कर लिखा “आपको दूसरे आदमी को देखना चाहिए था ।”

फोटो देख फैंस हुए चिंतित

विराट की ये फोटो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। फैंस काफी चिंतित है। इंटरनेट पर लोग अलग अलग तरह के अनुमान लगा रहे है। बता दें की ये फोटो शेयर करते हुए विराट ने अभी तक इस फोटो कैसे बारे में जानकारी नहीं दी है। फोटो देख जहां कुछ लोग इसे किसी विज्ञापन के लिए शूट बता रहे है। कुछ लोगों के अनुसार ये वास्तविक चोटें नहीं है। बल्कि मेकअप से चोट के निशान बनाए हुए है।

https://twitter.com/RANJIIT999/status/1728998033055162851

विराट कोहली को आरसीबी ने किया रिटेन

तो वहीं कुछ लोग विराट के लिए काफी चिंतित है। साथ ही इस फोटो के पीछे की वजह जानना चाहते है। बता दें की विराट कोहली को आरसीबी ने हर बार की तरह इस बार भी रिटेन कर लिया है।

आईपीएल के शुरुआत से ही वो आरसीबी के लिए खेलते है। लेकिन वो टीम को कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीतवा पाएं। ऐसे में आईपीएल 2024 में वो ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे।

Share This Article