Sports : IND Va BAN: कोहली का नन्हा जबरा फैन, 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा विराट से मिलने, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND va BAN: कोहली का नन्हा जबरा फैन, 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा विराट से मिलने, वीडियो वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
virat kohli fan rode 58 km to meet him ind vs ban 2nd test day 1 green park stadium

भारत और बांग्लादेश(IND va BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। आज दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs BAN 2nd Test) कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऐसे में विराट कोहली का नन्हा फैन (Virat Kohli Fan) भी उनको देखने ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा। उनका फैन 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर कोहली को देखने आया है। सोशल मीडिया पर इस फैन की वीडियो भी वायरल हो रही है।

साइकिल चलाकर IND va BAN मैच में कोहली से मिलने पहुंचा फैन

देश में क्रिकेट को लेकर अलग ही तरह का क्रेज है। कुछ ऐसा ही जुनून 15 साल के कार्तिकेय में भी देखने को मिला। जहां वो अपने आदर्श विराट कोहली को मिलने के लिए 58 किलोमीटर साइकिल चलाकर आया। बता दें कि कार्तिकेय उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले है। ऐसे में विराट से मिलने के लिए वो अपने घर से ग्रीन पार्क स्टेडियम आए है।

विराट से मिलने के लिए कार्तिकेय ने सुबह चार बजे साइकिल ये अपनी यात्रा शुरू की और सही टाइम पर स्टेडियम पहुंच गए। उनके माता-पिता ने भी बच्चे को अपनी सहमति दी। कार्तिकेय समय पर स्टेडियम तो आ गए लेकिन बारिश ने मैच ने विग्न डाल दिया।

मौसम ने डाला मैच में खलल (IND vs BAN 2nd Test, Day 1)

खबरों की माने तो शुक्रवार को कानपुर में 96% बारिश की संभावना थी। साथ ही 58% संभावना आंधी-तूफान की भी थी। हुआ कुछ ऐसा ही। बारिश ने खेल में बाधा डाल दी। ऐसे में मैच तय समय से पहले ही समाप्त हो गया। IND vs BAN 2nd Test के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। बांग्लादेश 35 ओवर के बाद 107 रनों पर है। इस दौरान उन्होंने तीन विकेट खोए है।

Share This Article