18 साल…हर साल उम्मीदें, हर साल टूटन…लेकिन इस बार विराट कोहली(Virat Kohli) के आंसू सब कुछ बया कर गए थे। RCB अब चैंपियन है। IPL के 18 सालों में जो सपना हर RCB फैन ने देखा था वो आखिरकार 2025 में पूरा हो गया। पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में RCB ने 6 रन से जीत दर्ज की और पहली बार ट्रॉफी उठाई।
लेकिन इस जीत से सबसे ज़्यादा भावुक अगर कोई था तो वो थे विराट कोहली। 2008 से RCB के साथ जुड़े विराट के लिए ये सिर्फ एक जीत नहीं थी। ये सालों की मेहनत, दिल की तमन्ना और हार के हर ज़ख्म का जवाब थी।
पहले मैदान पर इमोशनल हुए Virat Kohli
मैच के आखिरी ओवर में जैसे ही पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और दो गेंद डॉट चलीं विराट की आंखें भर आईं। कैमरे में साफ दिखा कैसे वो अपनी ही दुनिया में डूबे थे। एक तरफ टीम जीत के जश्न में थी। दूसरी तरफ विराट ज़मीन पर लेट गए। शायद वो पल उनके लिए रुक सा गया था।
और फिर वो दृश्य आया जब एबी डिविलियर्स से गले मिलते वक्त विराट की आंखों में सबकुछ था। गुज़रे सालों की कसक, आज की खुशी और उस दोस्त की मौजूदगी। जिसने इस टीम के साथ उनके सबसे गहरे पल बांटे थे।
विराट जब अनुष्का शर्मा से लिपटकर देर तक गले लगे। तो साफ था कि इस जीत का मतलब क्या है।