Highlight : Virat Kohli ने किया फैंस को इमोशनल, कहा-"फिर आप मुझे देख भी नहीं पाएंगे..." - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Virat Kohli ने किया फैंस को इमोशनल, कहा-“फिर आप मुझे देख भी नहीं पाएंगे…”

Uma Kothari
3 Min Read
virat kohli emotional video

Virat Kohli Video: IPL 2024 में विराट कोहली की शानदार फॉर्म देखने को मिल रही हैं। अब तक कोहली ने 13 मुकाबलों में 661 रन बनाए है। इसी बीच विराट ने एक ऐसी बात कही जिसे सुनकर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक खोली की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें वो अपने संन्यास को लेकर बात कर रहे हैं। जिसे देख फैंस काफी इमोशनल हो गए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने Virat Kohli का वीडियो शेयर किया

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। जिसमें कोहली ने अपने करियर को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा की वो हमेशा के लिए नहीं खेल सकते। इसके चलते वो कुछ छोड़ना नहीं चाहते जिसक लिए बाद में वो पछताएं।

कोहली ने करियर को लेकर कहा ये

इस वीडियो में कोहली से होस्ट एक सवाल पूछता है। सवाल था की ‘गेम में क्या चीज़ आपको आगे बढ़ने के लिए भूखा देती है? आप हर मैच में कैसेअपना बेस्ट देते हैं?’ जिसका जवाब देते हुए कोहली कहते है की ‘ये बहुत सिम्पल है। हमारा करियर स्पोर्ट्समैन के तौर पर खत्म होगा। मैं हमेश के लिए नहीं खेल सकता। इसलिए मैं कुछ छोड़ना नहीं चाहता।’

“एक बार मेरा हो गया, मैं चला जाऊंगा” -Virat Kohli

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘वो क्रिकेट में कुछ काम अधूरा नहीं छोड़ना चाहते। जिससे उन्हें बाद में पछतावा हो। एक बार उनका क्रिकेट करियर पूरा हो गया, तो वो चले जाएंगे। जिसके बाद कुछ वक़्त के लिए लोग उन्हें नहीं देख पाएंगे। वो चले जाएंगे। वो जब तक खेल रहे हैं। वो अपना 100 प्रतिशत देना चाहते है। बस यही चीज़ है जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है।’

फैंस हुए इमोशनल

कोहली की ये बात सुनकर फैंस इमोशनल हो गए। इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, इससे मेरी नींद उड़ जाएगी। आप खेलना मत छोड़ना विराट।’ तो वहीं अन्य ने लिखा, 2027 तक खेलना, आपकी मौजूदगी ही काफी है किंग।’

Share This Article