Sports : Virat Kohli Birthday: खराब पारी के चलते विराट का खत्म हो जाता टेस्ट करियर, फिर ऐसे चमकी किस्मत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Virat Kohli Birthday: खराब पारी के चलते विराट का खत्म हो जाता टेस्ट करियर, फिर ऐसे चमकी किस्मत

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
VIRAT KOHLI BIRTHDAY TEST CAREER

Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली आज पांच नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है। यू तो स्टार बल्लेबाज क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते है।

लेकिन एक वक्त था जब उनकी ख़राब पारी के चलते उन्हें टेस्ट टीम से निकाला जा रहा था। ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर एक किस्सा बताते है जब विराट कोहली टेस्ट टीम से ड्रॉप होने वाले थे।

इस पूर्व कप्तान ने बचाया कोहली का टेस्ट करियर

35 साल के विराट कोहली का एक मिडिल क्लास परिवार में 5 नवंबर साल 1988 को जन्म हुआ था। इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले कोहली का टेस्ट करियर खत्म होने वाला था।

लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और एक्स प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी के कारण उन्हें टीम से ड्राप  नहीं किया गया। दरअसल विराट कोहली को सेलेक्टर्स टीम इंडिया से ड्रॉप करना चाहते थे। लेकिन धोनी ने उनके करियर को बचा लिया।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ख़राब फॉर्म में थे विराट कोहली

जब महेंद्र सिंह धोनी  टीम के कप्तान थे तो वो खिलाड़ियों को काफी मौके देते थे। फिर चाहे वो रोहित शर्मा हों या विराट कोहली।  साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिलेक्टर्स ख़राब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को  टीम से ड्रॉप कर रहे थे। लेकिन धोनी ने विराट को सपोर्ट कर उनपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं होने दिया।

वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा

अब आप सोच रहे होंगे की हम धोनी को इस बात का भी क्रेडिट दे रहे है। हम धोनी को इस बात का क्रेडिट यू ही नहीं दे रहे है। बता दें इस बात का खुलासा पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया था।

सेहवाग ने बताया की 2012 में अगर सेलेक्टर्स की चलती तो विराट को टेस्ट में उसके बाद कभी मौका नहीं मिलता। सेलेक्टर्स विराट की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें ड्राप करना चाहते थे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट पहले दो मैचों में 10.75 की औसत से रन बनाए थे। उस समय सेहवाग टीम के वाईस कैप्टेन थे।

विराट कोहली की जगह इस खिलाड़ी को मिल रहा था मौका

वीरेंद्र सहवाग ने बताया की 2012 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उन्होंने मिलकर कोहली की टीम में  जगह बचाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सेलेक्टर्स विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल कर रहे थे। लेकिन उन्होंने और  कप्तान धोनी ने मिलकर कोहली को खिलाने का फैसला किया।

विराट कोहली के नाम 78 शतक

उस मैच में कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 75 रन बनाए। धोनी की वजह से उनका टेस्ट करियर समाप्त नहीं हुआ। उसके बाद जो हुआ वो इतिहास है। आज विराट कोहली दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में आते है।  इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 78 शतक है। अगर धोनी उस समय विराट पर भरोसा न दिखाते तो टीम इंडिया एक बेहतरीन सितारा खो देता।

Share This Article