Sports : Virat Kohli Birthday: विराट कोहली का 35वें जन्मदिन पर हो रही ये खास तैयारी, दर्शकों के बीच काटेंगे केक! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली का 35वें जन्मदिन पर हो रही ये खास तैयारी, दर्शकों के बीच काटेंगे केक!

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
indvsban virat kohli

Virat Kohli Birthday: वर्ल्ड कप 2023 का 33वा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। आज का मैच काफी खास है क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन(Virat Kohli Birthday) मना रहे है।

virat kohli BIRTHDAY

ईडन गार्डंस में विराट के लिए खास इंतज़ाम(Virat Kohli Birthday)

ऐसे में बीते दिनों से ईडन गार्डंस में विराट के इस दिन को खास बनाने के लिए तैयारिया शुरू हो गई थी। विराट कोहली के इस दिन को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छूटी है। खबरों की माने तो कोहली के लिए एक स्पेशल केक और गिफ्ट में एक बैट दिया जाएगा।

Virat Kohli के लिए तैयार किया गया एक स्पेशल केक

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के एक आला अधिकारी ने बताया कोहली एक चैम्पियन क्रिकेटर है। ये हमारे लिए ख़ुशी की बात है की उनके जन्मदिन के दिन हो रहे मैच की मेजबानी कोलकाता कर रहा है। उनके लिए एक स्पेशल केक तैयार किया गया है। जिसे ड्रेसिंग रूम में काटा जाएगा।

इससे पहले खबर थी की ब्रेक के दौरान या मैच शुरू होने से पहले दर्शक के बीच कोहली केक काटेंगे। साथ ही ये भी खबर थी की मैच देखने आए दर्शकों को कोहली के मास्क बांटे जाने थे। इसके अलावा कोहली को कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली बात देंगे।

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी होंगे मैच में शामिल

बता दें की इस मैच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इनविटेशन दिया गया है। जहां अमिताभ बच्चन ने स्वास्थ्य के कारण मैच में आने से मना कर दिया है। तो वहीं अमित शाह की तरफ से अभी कोई भी जवाब नहीं आया है।

इसके अलावा विराट के जन्मदिन पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह इस मैच के लिए मैदान पर ही होंगे। तो वहीं आईसीसी ट्रॉफी लेकर मैदान में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आएंगे।

Share This Article