IPL 2024 का 25वां मैच मुंबई इंडियंस(MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच था। MI बनाम RCB के इस मैच में मुंबई ने अपने होमग्राउण्ड में बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज कर ली। सात विकेट से ये मुकाबला मुंबई ने जीत लिया। हालांकि मुंबई की जीत से ज्यादा कल के इस मुकाबले में विराट कोहली(Virat Kohli) के चर्चे ज्यादा थे।
दरअसल मैदान में MI के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दर्शक हार्दिक(Hardik Pandya) के लिए हूटिंग कर रहे थे। जिसे देख विराट काफी निराश हो गए और उन्होंने दर्शकों से एक अपील की। इसी अपील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इशारों में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे बाद हार्दिक हार्दिक के नारे स्टेडियम में सुनने को मिले। आइए जानते है पूरा मामला।
Hardik Pandya के खिलाफ मैदान में हुई हूटिंग
आईपीएल 2024 में मुंबई के टीम मैनेजमेंट ने टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को दे दी। इसी बात से मुंबई के फैंस काफी नाराज़ है। जिसके बाद से ही हर मैच में हार्दिक पंड्या के लिए फैंस हूटिंग करते नज़र आते है। ऐसे में कल भी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। रोहित के आउट होने के बाद जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। तो वानखेड़े के स्टेडियम में हार्दिक के लिए जमकर हूटिंग हुई।
Virat Kohli की फैंस से अपील
ऐसे में ये देखकर कोहली काफी नाराज़ हुए। उन्होंने फैंस को हूटिंग ना करने की अपील की। उन्होंने इशारों में दर्शकों को जर्सी की तरफ इशारा करते हुए कहा की हार्दिक सिर्फ मि के नहीं बल्कि देश के लिए भी खेलते है। साथ ही ताली बजाकर हार्दिक के लिए चीयर करने को कहा। ऐसे में उनका ये जेस्चर लोगों को काफी पसंद आया।
विराट ने हार्दिक को गले लगाया
विराट के कहने के बाद स्टेडियम में हार्दिक हार्दिक के नारे लगने लगे। जिसके बाद दोनों विराट और हार्दिक गले लगते हुए भी दिखाई दिए। बता दें की ये पहली बार नहीं है जब विराट ने खिलाडियों को दर्शकों की हूटिंग से बचाया। इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और अफगानिस्तान के नवीन उल हक के लिए ये कर चुके है।