देहरादून: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को डराया हुआ है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट किया गया है। सीमा पर लगातार आने-जाने वालों की स्केनिंग की जा रही है। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें वायरल हो रही हैं। उनमें से एक बात ये भी है कि होली के रंग में कोरोना वायरस भंग डाल सकता है।
सोशल मीडिया पर होली के पर्व पर चाइनीज रंगों से परहेज को लेकर लोगों को जागरूक करती कई पोस्टें वायरल हो रही हैं। लोगों को होली पर चाइनीज रंगों का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी जा रही है। लोग वायरल मैसेज में रंगों और गुलाल के जरिये कोरोना वायरस फैलने का खतरा बता रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर फैलता है। बावजूद डॉक्टर भी कोरोना वायरस को लेकर चाइनीज रंगों से परहेज की सलाह दे रहे है।