National : मणिपुर के जिरीबाम जिले में हिंसा, सोते हुए व्यक्ति को मारी गोली, हिंसा में 5 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मणिपुर के जिरीबाम जिले में हिंसा, सोते हुए व्यक्ति को मारी गोली, हिंसा में 5 लोगों की मौत

Renu Upreti
2 Min Read
Violence in Jiribam district of Manipur, sleeping person shot, 5 people died in the violence

मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार को फिर से हिंसा हुई है। यहां हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सोते समय एक व्यक्ति की नींद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में चार अन्य लोग मारे गए।

हिंसा में 5 लोगों की मौत

पुलिस ने मिली मीडिया रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक जिला मुख्याल से करीब 5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में उग्रवादी घुसे और उसे सोते समय गोली मार दी। हत्या के बाद जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर पहाड़ियो में विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई।

लोगों से घर पर रहने की अपील

मणिपुर में फिर से हिंसा की नई लहर देखी जा रही है। हालिया घटनाओं के बाद मणिपुर शिक्षा विभाग ने 7 सितंबर को राज्य के भी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया है। घाटी स्थित नागरिक समाज संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी ने भी अनिश्चितकालीन सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा की है। कमेटी ने लोगों से उग्रवादियों द्वापा लगातार किए जा रहे हमलों का हवाला देकर घर पर रहने की अपील की है।

Share This Article