विनेश फोगाट मेडल मामले (Vinesh Phogat Medal Decision) में आज कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) अपना फैसला सुनाएगी। ऐसे में देशवासियों को CAS से न्याय की उम्मीद है। बता दें कि ये फैसला रात नौ बजे तक आएगा। बता दें कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद CAS से उन्हें सिल्वर मेडल की अपील की थी।
विनेश की तरफ से वकील हरीस साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया उनका केस लड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मामले की हियरिंग के बाद विनेश से तीन सवाल पूछे गए थे। ऐसे में उन तीन सवालों के जवाब के आधार पर ही CAS आज रात फैसला सुनाएगी।
कब आएगा CAS का फैसला? (Vinesh Phogat Medal Decision)
बता दें कि विनेश ने CAS से उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। ऐसे में इस मामले में पहले 10 अगस्त को फैसला आना था। 11 अगस्त को विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से कुछ सवाल भी हुए थे। जिसके जवाब उन्हें सबमीट करने थे। फैसले की तारीख जिसके बाद 13 अगस्त कर दी गई थी। आज रात नौ बजे CAS अपना फैसला सुनाएगी। ऐसे में देखना ये होगा कि ये फैसला विनेश के पक्ष में जाता है या नहीं।
क्यों हुई थी डिस्क्वालीफाई? (Vinesh Phogat Disqualify)
आपको बता दें कि विनेश ने कुश्ती के 50 किलोग्राम केटेगरी में अपने पहले ही मैच में चार बार वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यों ओलंपिक विजेता जापान की युई सुसाकी को हराकर सुर्खिया बटौरी थी। जिसके बाद एक के बाद एक जीत हासिल कर वो फाइनल तक पहुंची। हर किसी को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। लेकिन फाइनल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं दिया गया।