National : Haryana Exit Poll में कांग्रेस की जीत पर विनेश फोगाट खुश, कहा, बीजेपी के 10 साल दर्द का दशक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Haryana exit poll में कांग्रेस की जीत पर विनेश फोगाट खुश, कहा, बीजेपी के 10 साल दर्द का दशक

Renu Upreti
2 Min Read
Vinesh Phogat happy on Congress's victory in exit polls in Haryana

हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। Haryana exit poll में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है। ऐसे में कांग्रेस के नेता इन एग्जिट पोल्स से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतरीं खेल जगत की मशहूर हस्ती विनेश फोगाट ने एग्जिट पोल्स के परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह वही बदलाव है जिसकी हरियाणा की जनता को तलाश थी। सभी सात एग्जिट पोल्स में कांग्रेस के जीत की भविष्यवाणी की गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक, पार्टी राज्य की 90 सीटों में से 55 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है, जबकि बीजेपी 26 सीटों पर सिमटती दिख रही है।

विनेश फोगाट ने जाहिर की खुशी

वहीं इन एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर विनेश फोगाट ने कहा, यह हरियाणा के लोगों के लिए एक बेहद खुशी का दिन है। लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान करके इस बदलाव को संभव किया है। यह पिछले 10 सालों के कष्टों का परिणाम है। फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से चुनाव मैदान में थीं। उन्होनें कहा कि जनता का आभार है, जिन्होनें बीजेपी के खिलाफ अपना मत देकर इस बदलाव को लाया है।

बीजेपी के 10 साल दर्द का दशक

कांग्रेस ने बीजेपी के 10 सालों के शासन को दर्द का दशक बताया है। विनेश फोगाट ने इस बारे में कहा, लोगों ने अपने वोट के जरिए उस अत्याचार का बदला लिया है, जो उन्होनें पिछले 10 सालों में सहा था। हरियाणा की जनता ने प्रतिज्ञा की थी कि वे बीजेपी को हराकर बदला लेंगे और आज वे ऐसा करने में सफल हुए हैं। विनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं। आज हरियाणा कांग्रेस का धन्यवाद कर रहा है।

Share This Article