Big News : Vinesh Phogat Disqualify: रेसलिंग का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी विनेश, इस वजह से किया गया डिसक्वालिफाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Vinesh Phogat Disqualify: रेसलिंग का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी विनेश, इस वजह से किया गया डिसक्वालिफाई

Uma Kothari
2 Min Read
vinesh-phogat-

विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) आज रेसलिंग का फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी। विनेश को डिसक्वालीफाई(Vinesh Phogat Disqualify) कर दिया गया है। बता दें कि ज्यादा वजन होने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालीफाई करने का निर्णय लिया गया।

फाइनल नहीं खेल पाएंगे विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Disqualify)

भारतीय ओलंपिक संघ(IOA ) ने बयान जारी कर विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) के डिसक्वालीफाई होने की जानकारी दी। उन्होंने बयान में कहा, “यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की खबर साझा कर रहा है. रात भर टीम के जरिए किए गए बेहतरीन कोशिशों केबावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. इस समय दल के जरिए कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।”

Vinesh Phogat को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा

बता दें कि विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। ऐसे में नियमों के मुताबिक फोगाट को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। 50 किलोग्राम वर्ग की इस प्रतियोगिता में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले ही हिस्सा लेंगे।

क्या कहते है नियम?

अपने पहले मैच से पहले यानी मंगलवार को विनेश ने अपना वेट 50 किलोग्राम फिक्स कर लिया था। नियम कहते है कि पहलवानों को कम से कम दो दिन अपनी वजन कैटेगरी में रहना होता है। ऐसे में फोगाट का वजन ज्यादा होने की वजह से वो अयोग्य घोषित कर दिया गया।

बीते दिन फोगात रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गई थीं। उन्हें रेसलिंग में स्वर्ण पदक के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में चार बार विश्व चैपियन और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जापान की युई सुसाकी को हराया था।

Share This Article