Champawat : सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर को लेकर ग्रामीण मुखर, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सड़क के डामरीकरण की मांग को लेकर को लेकर ग्रामीण मुखर, चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
chunav bahishkar

लोहाघाट विधानसभा के रेगरु क्षेत्र के आगर चाक ग्रामसभा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। रविवार को ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से मरोड़ाखान छन्दा सड़क में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं।

डामरीकरण की मांग को लेकर मुखर हुए ग्रामीण

ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पूरी तरीके से गड्ढों तबदील हो चुकी है। कई किलोमीटर सड़क में तो बनने के बाद से डामरीकरण तक नहीं हुआ है। गांव में पेयजल की भी भारी दिक्कत है

शासन प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

ग्रामीणों ने बताया अगर उनकी मांगों की शासन प्रशासन अनदेखी करता है तो समस्त आगर चाक की जनता 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि बदहाल सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

मांगो को लेकर गांव में किए पोस्टर चस्पा

सरकार रेगुरू क्षेत्र की लगातार अनदेखी कर रही है। नेता सिर्फ गांव में वोट मांगने के लिए आते हैं और झूठे वादे कर जाते हैं। वहीं गांव के युवाओं का कहना है कि नेता तभी वोट मांगने आए जब सड़क में डामरीकरण और गांव में पानी की आपूर्ति ठीक तरह से होगी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में अपनी मांगो को लेकर पोस्टर भी चस्पा किए हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।