Highlight : वन भूमि से उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम और आमरण अनशन करने की दी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वन भूमि से उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम और आमरण अनशन करने की दी चेतावनी

Yogita Bisht
2 Min Read
रामनगर

रामनगर में वन ग्राम विकास समिति के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने तराई पश्चिमी वन विभाग परिसर और तहसील मुख्यालय में सरकार और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

वन भूमि से उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वन ग्राम पूछडी, नई बस्ती कालू सिद्ध के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि वो इस जमीन पर वर्षों से बसे हुए हैं। लेकिन आज वन विभाग द्वारा उन्हें उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि वन भूमि पर बसे वन ग्रामों का विनियामतिकरण और विस्थापन नीति निरधारण के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाए।

चक्का जाम और आमरण अनशन करने की दी चेतावनी

ग्राम पुछडी नई बस्ती कालूसिद्ध का नियमितिकरण किया जाए। ऐसा संभव न होने की स्थिति में विस्थापन अथवा पुर्नवास किया जाए। ग्रामीणों ने मांगे न मानने पर आमरण अनशन और चक्का जाम करने की चेतावनी की है। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग और सरकार की होगी।

150 परिवारों को भेजा गया नोटिस

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि विभाग द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 151 परिवारों को बेदखली का नोटिस भेज दिया गया है। इसके साथ ही 150 परिवार और हैं जिन्हें नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले परिवारों के यहां बिजली और पानी का कनेक्शन दिए जाने के मामले में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को ऐसे परिवारों के कनेक्शन काटने के लिए भी पत्राचार किया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।