Entertainment : 12th Fail Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर छायी '12th फेल', कंगना रनौत की 'तेजस' को छोड़ा पीछे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

12th Fail Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर छायी ’12th फेल’, कंगना रनौत की ‘तेजस’ को छोड़ा पीछे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
12th fail trailer out

12th Fail Collection Day 2: बेहतरीन अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर छायी हुई है। 27 अक्टूबर को रिलीज़ हुई विक्रांत मैसी की फिल्म कंगना रनौत की ‘तेजस’ से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

बॉक्स ऑफिस पर छायी ’12th फेल

विधु विनोद चोपड़ा ने ही ’12वीं फेल’ फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। ऐसे में अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेशन सामने आ गया है।

बता दें की पहले दिन फिल्म ने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इज़ाफ़ा हुआ है। खबरों की माने तो फिल्म ने सेकंड डे 2.20 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.30 करोड़ हो गया है।

’12वीं फेल’ ने ‘तेजस’ को छोड़ा पीछे

बता दें की कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ और विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल एक साथ 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। क्लैश के बावजूद ’12वीं फेल’ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंगना की ‘तेजस’ को फिल्म कड़ा मुकाबला दे रही है। दूसरे दिन 12वें फेल ने जहां 2.20 करोड़ का कारोबार किया है तो वहीं ‘तेजस’ ने 1.25 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म की कहानी?

अनुराग पाठक की इसी नाम से लिखी किताब पर बेस्ड ’12वीं फेल’ फिल्म यूपीएससी परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स के स्ट्रगल को दर्शाती है।

इस फिल्म में खास तौर पर आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की कहानी को दिखती है। कैसे एक छोटे से शहर का 12वीं फेल लड़का अपनी म्हणत और लग्न से आईपीएस बनता है।

Share This Article