Entertainment : The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म का टीजर हुआ जारी, 'द साबरमती रिपोर्ट' इस दिन देगी दस्तक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म का टीजर हुआ जारी, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस दिन देगी दस्तक

Uma Kothari
2 Min Read
the-sabarmati-report-teaser

’12वीं फेल’ फेम विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) आज कल अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) के लिए खबरों में बने हुए है। गोधरा अग्निकांड की स्टोरी दिखने वाली इस फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। हाल ही में मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए एक वीडियो जारी किया था। ऐसे में अब फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है।

The Sabarmati Report का टीजर हुआ जारी

27 फरवरी 2002 को गुजरात में हुई इस घटना में कई लोग जिन्दा जल गए थे। बता दें की साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लगने से करीब 59 लोगों ने अपनी जान गवा दी। इस दिल को झकझोर करने वाली घटना को 22 साल हो गए है। ऐसे में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में इसी खौफनाक घटना की झलक दिखाई गई है। इस फिल्म में Vikrant Massey, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भमिका में हैं।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

The Sabarmati Report के टीजर में इसकी सिर्फ कुछ झलक दिखाई गई है। शुरुआत में Ridhi Dogra और विक्रांत मैसी स्क्रीन पर नज़र आते है। जिसमें रिद्धि पूछती हैं की न्यूज़ क्या है? इसके बाद फिल्म की कहानी शुरू होती है।

The Sabarmati Report इस दिन होगी रिलीज

3 मई 2024 को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म रिलीज़ की जाएगी। हाल ही में मेकर्स ने गोधरा अग्निकांड में अपनी जान गवा देने वाले लोगन की याद में एक वीडियो शेयर की थी। इस फिल्म को रंजन चंदेल द्वारा डायरेक्ट किया गया है। तो वहीं फिल्म को शोभा कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं।

Share This Article