विक्रम(Vikram) की फिल्म तंगलान(Thagalaan) इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। लेकिन फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी तारीफ मिली है। हालांकि अब ये फिल्म करीब तीन महीनों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (Thagalaan on OTT) पर रिलीज हो गई है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘तंगलान’ (Thagalaan on OTT Platform Netflix)
तंगलान फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर को रिलीज किया गया। फिल्म तमिल, कन्नड़, तेलुगु, हिंदी और मलयालम आदि भाषाओं में देखी जा सकती है। बता दें कि तंगलान को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। दावा किया गया था कि ये फिल्म वैष्णव समुदाय को निशाना बना रही है। इस मामले पर कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक भी लगा दी थी। जिसके चलते ये रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि बाद में याचिका को खारिज कर दिया गया। साथ ही बैन हटाने के भी आदेश दिए गए।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो तंगलान ने करीब 72 करोड़ की कमाई की थी। जो कि काफी कम है। इस फिल्म में विक्रम के साथ पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, आनंदसामी, पसुपति आदि कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई हैं।