National : विकास दुबे के पिता का शव लेने से इंकार, नहीं जाएंगे अंतिम संस्कार में, बोले-पुलिस ने ठीक किया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विकास दुबे के पिता का शव लेने से इंकार, नहीं जाएंगे अंतिम संस्कार में, बोले-पुलिस ने ठीक किया

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeविकास दुबे आज पुलिस एंकाउंटर में मारा गया है। जानकारी मिली कि विकास दुबे को चार गोलियां लगी थी जिसमे से तीन गोलियां उसके सीने में लगी थी। वहीं पोस्टमार्टम से पहले विकास दुबे के शव का कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट निरेटिव आई। वहीं इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

विका दुबे के पिता का बेटे का शव लेने से इंकार, बोले-अंतिम संस्कार में नहीं जाऊंगा

वहीं बड़ी खबर है कि विकास दुबे के पिता ने बेटे का शव लेने से इंकार कर दिया है। विकास दुबे के पिता का कहना है कि ऐसे अपराधी को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि वो बेटे के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे। विकास के पिता ने कहा कि पुलिस ने विकास का एंकाउंटर करके ठीक किया। उसे ठीक मारा। ऐसे अपराधी का अंत जरुरी था। पिता ने कहा कि उसे ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए थी। विकास के पिता ने कहा कि मेरा विकास से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि इससे पहले विकास के पिता ने एक निजी चैनल को बयान देते हुए कहा था कि वो सुप्रीम कोर्ट तक न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे और अगर विकास दोषी सिद्ध हो तो उसे दंड मिलना चाहिए।वहीं रविवार को बातचीत में विकास के पिता ने कहा कि जिस वक्त शूटआउट की घटना हुई वो बेहोशी की हालत में थे और उन्हें नहीं पता कि विकास घर में उस वक्त था या नहीं। रविवार को इसी बातचीत के दौरान विकास के पिता ने कहा कि पुलिस नौकर समेत कई को अपराधी बनाकर ले गई है और अब हम कोर्ट जाएंगे वहां जैसा कुछ होगा वह कहा जाएगा।

Share This Article