Entertainment : GOAT Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर छायी थलापति विजय की फिल्म, चार दिनों में किया दमदार कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GOAT Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर छायी थलापति विजय की फिल्म, चार दिनों में किया दमदार कलेक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
vijay film goat review

साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की हालिया रिलीज फिल्म गोट यानी ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) सिनेमाघरों में छा गई। रिलीज से पहले ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला। रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

ओपनिंग डे से ही फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है। तो वहीं वीकेंड पर फिल्म ने दमदार कमाई की। तीन दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार(GOAT Box Office Collection Day 4) को कितना कलेक्शन किया।

vijay film goat review

बॉक्स ऑफिस पर छायी GOAT

थलापति विजय की इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी जबरदस्त हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे काफी अच्छी कमाई की थी। जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25.5 करोड़ और तीसरे दिन 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म के रविवार यानी चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है।

‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ चौथे दिन का कलेक्शन (GOAT Box Office Collection Day 4)

शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 34.2 करोड़ की कमाई की है। जहां तमिल में इस फिल्म ने 30 करोड़ कमाए। तो वहीं हिंदी में 2.7 करोड़ और तेलुगु में 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की टोटल चार दिन की कमाई 137.2 करोड़ हो गई है। बता दें कि आगले कुछ दिनों तक तमिल में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में गोट के पास कमाई करने का काफी अच्छा मौका है। .

Share This Article