Entertainment : GOAT Review: देखने जा रहे हैं Vijay की गोट? उससे पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

GOAT Review: देखने जा रहे हैं Vijay की गोट? उससे पहले जान लें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

Uma Kothari
2 Min Read
vijay film goat review

साउथ के सुपरस्टार विजय(Vijay) की फिल्म गोट यानी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) बीते दिन यानी पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ देखन को मिली।

इस मूवी में अभिनेता एक फील्ड एजेंट और जासूस का किरदार निभा रहे हैं। रिलीज होने के बाद लोग फिल्म देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने रिएक्शन(GOAT Review) दे रहे हैं। ऐसे में फिल्म देखने से पहले जान लें दर्शकों का रिव्यू।

vijay film goat review

जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म (GOAT Review)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोग विजय की गोट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने जहां इस फिल्म को विजय के करियर की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति कहा तो वहीं दूसरे ने इसे ब्लॉकबस्टर कहा। एक यूजर ने लिखा, कई सारे ट्विस्ट और टर्न आपको फिल्म में बांधे रखेंगे।’

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इस फिल्म को देखने के बाद आपको किसी फिल्म को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आएं और फिल्म का मजा ले। अन्य यूजर ने कहा ये ‘बॉक्स ऑफिस मॉन्स्टर’ है।

https://twitter.com/Rebelvicky1431/status/1831557269957312815

तो वहीं एक यूजर ने कहा कि इंट्रो सीन काफी एवरेज था। इमोशनल सीन्स दर्शकों से कनेक्ट नहीं हो पा रहे है। विजयकांत और सरथ ने अच्छा अभिनय किया।

फिल्म की स्टारकास्ट (GOAT Review)

बता दें कि इस फिल्म में विजय के अलावा प्रशांत, स्नेहा, प्रभुदेवा, वैभव, अजमल अमीर, लैला, अरविंद आकाश, मोहन और अजय राज आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। इससे पहले विजय की लियो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ऐसे में देखना ये है कि फिल्म गोट को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।

Share This Article