Entertainment : Kushi: साउथ के विजय देवरकोंडा ने किया ऐलान, कहा-100 परिवारों को देंगे अपनी कमाई का इतना हिस्सा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kushi: साउथ के विजय देवरकोंडा ने किया ऐलान, कहा-100 परिवारों को देंगे अपनी कमाई का इतना हिस्सा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
VIJAY DEVERAKONDA

साउथ के सूयरस्तार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘कुशी’ आजकल सुर्ख़ियों में बानी हुई है। सिनेमाघरों में एक सितम्बर को रिलीज़ हुई इस फिल्म में दोनों सुपरस्टार्स ने पहली बार एक साथ अभिनय किया है।

फिल्म के निर्माता शिवा निर्वाना द्वारा निर्मित इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया गया है। ऐसे में फिल्म की सफलता को देखते हुए उन्होंने ऐलान किया है की वो इस फिल्म से अपनी कमाई का कुछ हिस्सा 100 परिवारों को देंगे।

KUSHI2

इतने करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

हाल ही में विजय देवरकोंडा ने एक इवेंट में शिरकत की। इस इवेंट में विजय ने एक ऐलान किया जिससे वहां मौजूद फैंस काफी खुश हो गए। उन्होंने ये ऐलान किया की वो फिल्म ‘कुशी’ से अपनी कमाई का एक करोड़ 100 परिवारों के बीच बाटेंगे।

उन्होंने तेलुगु भाषा में अपने फैंस से कहा की ‘वो अपनी ख़ुशी बाटते हुए ये ऐलान करते है की अपनी कमाई का एक करोड़ १०० परिवारों के साथ बाटेगे। हर परिवार को एक लाख रूपए दिए जाएंगे। ये पैसा वो अपने पर्सनल अकाउंट से देंगे।’

फिल्म की अच्छी रही शुरुआत

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है। फ़िल्म की शुरुआत काफी अच्छी रही। फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ के करीब कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने नौ करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया।

फिल्म की टोटल कमाई

फिल्म ने संडे को 11 करोड़ का कलेक्शन किया। अब ऐसे में फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने मंडे को 4 करोड़ की कमाई की। फिल्म का देशभर में करीब 37.4 करोड़ का बिज़नेस हो गया है। तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 60 करोड़ की कमाई कर ली है।

Share This Article