Uttarakhand : रुद्रपुर में विजिलेंस टीम की छापेमारी, एसीएमओ और संविदा कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रपुर में विजिलेंस टीम की छापेमारी, एसीएमओ और संविदा कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
arrest

उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में विजिलेंस की टीम ने सोमवार देर शाम एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मचारी को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

नुक्कड़ नाटक के प्रचार-प्रसार के लिए मांगी रिश्वत

कर्मचारी पर क्षय रोग निदान कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कमिशन मांगने का आरोप था। मिली जानकारी के अनुसार एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह मेहता निवासी गोसीकुंआ थाना खटीमा अध्यक्ष पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के क्षय रोग के निदान के लिए यूएसनगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गए प्रचार-प्रसार की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग की थी।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया संविदाकर्मी

संविदा कर्मी अनिल जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जबकि एसीएमओ डॉ तपन कुमार शर्मा को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया की आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण नैनीताल की अदालत में नौ मई को पेश किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।