Roorkee: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने कलियर में मारा छापा।

Roorkee: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मारा पिरान कलियर में छापा, एक्शन से मची खलबली

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
CHAPEMARI बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने मारा पिरान कलियर में छापा

Roorkee news: रूड़की में देहरादून से गई विजिलेंस की टीम (Vigilance team raid)ने उपखंड अधिकारी कार्यालय विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ के साथ पिरान कलियर क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ा।

Vigilance team ने मारा पिरान कलियर क्षेत्र में छापा

गुरुवार को देहरादून से गई विजिलेंस की टीम (Vigilance team raid) रूड़की पहुंची। इस दौरान पिरान कलियर क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकडे गए। इस दौरान टीम ने उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।

11 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत मुकदमा दर्ज

विजिलेंस सहायक अभियंता विकास कुमार का कहना है कि काफी लंबे समय से पिरान कलियर क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान 11 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेग।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।