National : अरविंद केजरीवाल को झटका, निजी सचिव को विजिलेंस विभाग ने हटाया, सेवाएं की समाप्त - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अरविंद केजरीवाल को झटका, निजी सचिव को विजिलेंस विभाग ने हटाया, सेवाएं की समाप्त

Renu Upreti
2 Min Read
Vigilance department removed private secretary of Arvind Kejriwal
Vigilance department removed private secretary of Arvind Kejriwal

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और झटका लगा है। सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। बिभव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। विजिलेंस विभाग ने बिभव कुमार की नियुक्ति को सही नहीं माना है। विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी वाईवीवीजे राजशेखर ने आदेश जारी किया है।

विजिलेंस विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गा है कि बिभव कुमार की नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानजारी के पालन नहीं किया गया है। इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी कई बार बिभव कुमार से पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को भी ईडी ने बिभव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

मंत्री राजकुमार ने दिया पद से इस्तीफा

इससे पहले सीएम केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल कैबिनट के मंत्री राजकुमार आनंद ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली सरकार के पहले मंत्री हैं, जिन्होनें मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद सरकार और पार्टी को अलविदा किया है। राजकुमार आनंद अनुसूचित जाति कोटे से दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे थे। इस्तीफा देते वक्त उन्होंने आम आदमी पार्टी व दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए। हालांकि, इस्तीफा देने से पहले आनंद ने सोशल मीडिया पर भाजपा पर हमला बोला था।

Share This Article