Entertainment : Neeyat: वीकेंड पर विद्या की फिल्म के कलेक्शन में आया उछाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Neeyat: वीकेंड पर विद्या की फिल्म के कलेक्शन में आया उछाल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
neeyat

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकार विद्या बालन (Vidya Balan) चार साल बाद फिल्म ‘नीयत’ से बड़े पर्दें पर वासी कर रही है। फिल्म ने पहले दिन खुस खास कमाई नहीं की। लेकिन वीकेंड पर पहले दिन के मुताबिक उछाल देखने को मिला है।

आज कल सिनेमाघरों में काफी फिल्में रिलीज़ हुई है। लेकिन उन फिल्मों से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाई है। मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म  ‘नीयत’ 7 जुलाई को थिएटर पर रिलीज़ हुई थी। पहले दिन फिल्म ने ज्यादा कलेक्शन नहीं किया। लेकिन दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है।

दूसरे दिन का कलेक्शन

फिल्म नीयत ने पलहे दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा अछि कमाई की है। वीकेंड्स में फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलता है जिससे फिल्म ज्यादा कलेक्शन करती है।

विद्या की फिल्म को भी छुट्टी का भरपूर फायदा मिला। फिल्म ने शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन डेढ़ करोड़ का बिज़नेस किया है।

 ओपनिंग डे की कमाई

शुकरबवार को नीयत ने ज्यादा अछि कमाई नहीं की। फिल्म ने पहले दिन  1.02 करोड़ का कलेक्शन किया। दोनों दिन के टोटल कलेक्शन की बात करें तो अब तक फिल्म  2.52 करोड़ का बिज़नेस ही कर पाई है। फिल्म का बजट 35 करोड़ के आस पास है।

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म से चार साल बाद विद्या फ़िल्मी दुनिया में वापसी कर रही है। फिल्म में उनके  किरदार का नाम मीरा राव  है। जो एक डिटेक्टिव है। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म ‘मिशन मंगल’ थी। इस फिल्म को अनु मेनन ने निर्देशित किया है। विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में राम कपूर, शहाना गोस्वामी और राहुल बोस आदि मौजूद है।

Share This Article