Entertainment : Do Aur Do Pyaar: विद्या की नई फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Do Aur Do Pyaar: विद्या की नई फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
do_aur_do_pyaar VIDHYA BALAN

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा काफी वक्त से बर्डे पर्दे से दूर है। ऐसे में उनके चाहने वालो के लिए एक खुशखबरी है। अभिनेत्री ने अपनी नयी फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज भी अभिनय करते नज़र आएंगे। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। ऐसे में फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया जा चुका है।

दो और दो प्यार’ का फर्स्ट लुक जारी

विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस फिल्म को अपलोज एंटरटेनमेंट औरर एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रड्यूस किया गया है। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर लिखा, ‘इस मौसम में प्यार आपको आश्चर्यचकित कर दे, आपको भ्रमित कर दे’! इसके साथ फिल्म की रिलीज का भी खुलासा किया गया है। फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है फिल्म

पोस्टर में जहां विद्या बालन सेंधिल के साथ नज़र आ रही है। तो वहीं इलियाना और एक्टर प्रतीक गांधी की जोड़ी देखने को मिली। इस फिल्म को श्रृषा गुहा ठाकुरता द्वारा डायरेक्ट किया गया है। ये निर्देशक की डेब्यू फिल्म है।

फिल्म की कहानी साल 2017 में आई विदेशी फिल्म ‘द लवर्स’ पर बेस्ड है। ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को दर्शाती है। विद्या बालन की फिल्मों की बात करें तो पिछले साल उनकी फिल्म ‘नीयत’ आई थीं। सात जुलाई 2023 को रिलीज़ हुई इस फिल्म से उन्होंने चार साल बाद बड़े परदे पर वापसी की थीं। दो और दो प्यार’ के अलावा विघा बालन Bhool Bhulaiyaa 3 में वापसी कर सकती हैं। इस फिल्म में वो मंजुलिका के किरदार से वापसी कर सकती हैं।

Share This Article