Do Aur Do Pyaar Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर आज कल कई सारी फिल्में लगी हुई हैं। अक्षय-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लेकर अजय देवगन की ‘मैदान’ तक। ऐसे में 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में एक और फिल्म रिलीज़ हुई है। विद्या बालन (Vidya Balan) की ‘दो और दो प्यार’ (Do Aur Do Pyaar) भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

Do Aur Do Pyaar को मिली राहत
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन ने फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों का मनोरंजन किया है। ऐसे में अब अभिनेत्री की ‘दो और दो प्यार’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे लाखों में कमाई की है। जिसके बाद दूसरे दिन भी फिल्म का व्ही हाल रहा। ऐसे में तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिली है। फिल्म ने करोड़ों में कमाई की है।
Vidya Balan की फिल्म का कलेक्शन
रविवार के दिन फिल्म को भरपूर फायदा मिला है। फिल्म ने तीसरे दिन करोड़ों में कलेक्शन किया है। खबरों की माने तो फिल्म 1.15 करोड़ कमाने में कामयाब हुई है। ऐसे में फिल्म की तीन दिन में टोटल कमाई 2.65 करोड़ हो गयी है।
Do Aur Do Pyaar का डे वाइज बिजनेस
- पहला दिन 55 लाख
- दूसरा दिन 95 लाख
- तीसरा दिन 1.15 करोड़
- टोटल 2.65 करोड़
क्या है Do Aur Do Pyaar की कहानी?
‘दो और दो प्यार’ को शीर्षा गुहा ठाकुरता ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में विद्या बालन काव्या गणेशन का किरदार निभी रही है। तो वहीं प्रतीक गांधी अनिरुद्ध बनर्जी के किरदार में है। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से काफी परेशान है। ऐसे में दोनों एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में फंस जाते हैं।